Difference between IAS and PCS |
Difference between IAS and PCS
आइये जानते हैं IAS और PCS में अंतर आसान भाषा में➨
➨ IAS मतलब Indian Administrative Services(भारतीय प्रशासनिक सेवा ) और PCS
मतलब Provincial Civil Services(प्रांतीय सिविल सेवा ) आइए जानते हैं IAS और PCS में
क्या अंतर होता है |
➨ IAS का एग्जाम union public service commission (UPSC) के द्वारा होता है और PCS Exam स्टेट गवर्नमेंट state level द्वारा होता है जैसे State Public Service Commission (SPSC).
EXAM DATE ➨
इसमें पहला QUESTION होता है IAS और PCS का एग्जाम एग्जामिनेशन फॉर्म कब
निकलता है ,IAS का form 2020 में फरवरी में निकला था,वहीं 2019 में भी फरवरी में ही
निकला था लेकिन अगर मैं PCS की बात करूं तो इंडिया में जितने भी स्टेट हैं, उन सभी का
फॉर्म निकलने का डेट अलग अलग हो सकता है|
Examination pattern of IAS and PCS
अब जानते हैं civil services examination pattern के बारे में -
➨ IAS एग्जाम तीन चरणों में होता है Preliminary प्रारंभिक,Mains मुख्य, और Personality
Test(व्यक्तित्व परिक्षण) .Interview quection तथ्यात्मक की तुलना में अधिक अवधारणा में
होते हैं |
➨वही PCS में भी Exam तीन चरणों में होती है लेकिन इसमें अवधारणा में प्रश्नों की वजह
तथ्यात्मक प्रश्नों पर जोर दिया जाता है |
➨IAS के एग्जाम में CSAT का एक पेपर होता है जो qualifying होता है मतलब UPSC
exams सिविल सेवा परीक्षा में Aptitude परीक्षा CSAT होती है जो अनिवार्य रूप से योग्यता
परखती है इसमें कैंडिडेट की कौशल को आसानी से परखा जाता है |
➨वही PCS परीक्षा में CSAT (Civil Services Aptitude Test) का पेपर हो भी सकता है
नहीं भी हो सकता है इसमें क्वालीफाइंग के लिए regional language क्षेत्रीय भाषा का पेपर होता है,
➨ कुछ राज्यों में क्षेत्रीय भाषा regional language
का पेपर होता है यह सांख्यिकी का पेपर होता है |
Selection procedure of IAS and PCS
➨ इसका जो प्रोसेस है इसमें एक IAS का सिलेक्शन upsc civil services के माध्यम से होता है
➨ मतलब एक IAS का सिलेक्शन संघ लोक सेवा आयोग central government के द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा द्वारा किया जाता है |
➨ वही एक PCS का सिलेक्शन State PCS द्वारा आयोजित state civil सर्विस परीक्षा द्वारा किया जाता है|
➨ सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा establish केंद्रीय प्रशासनिक
न्यायाधिकरण सीईटी लोक सेवकों की भर्ती और सेवा संबंधी सभी मामलों का फैसला करता है |
न्यायाधिकरण सीईटी लोक सेवकों की भर्ती और सेवा संबंधी सभी मामलों का फैसला करता है |
➨वही संबंधित राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा स्थापित राज्य प्रशासनिक
न्यायाधिकरण राज्य सरकार के कर्मचारियों की भर्ती और सेवा संबंधित सभी मामलों का फैसला
करता है इसमें नियुक्ति कैसे होती है |
selection (सिलेक्शन)
➨UPSC में नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है
लेकिन उन्हें जो candidate दिए जाते हैं वे राज्य सरकार के अधीन होते हैं
लेकिन उन्हें जो candidate दिए जाते हैं वे राज्य सरकार के अधीन होते हैं
➨वही PCS ऑफिसर की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल द्वारा
किया जाता है इसीलिए वह पूर्ण रुप से राज्य सरकार के अधीन कार्य करता है|
किया जाता है इसीलिए वह पूर्ण रुप से राज्य सरकार के अधीन कार्य करता है|
How much is the salary of IAS and PCS
➨ IAS and PCS की salaries and pensions सैलरी (pay scale) कितनी होती है
तो एक आईएएस की सैलरी और पेंशन पूरे देश में एक समान है
चाहे वह देश के किसी भी राज्य में अपनी सेवा दे रही हो |
चाहे वह देश के किसी भी राज्य में अपनी सेवा दे रही हो |
➨ वही एक PCS Officer की सैलेरी और पेंशन पूर्ण रूप
से राज्य की सरकार के अधीन होता
से राज्य की सरकार के अधीन होता
है देश में जितने भी राज्य हैं सभी के द्वारा पेंशन और सैलरी
अलग अलग हो सकती है मतलब ये एक समान नहीं होती है |
अलग अलग हो सकती है मतलब ये एक समान नहीं होती है |
UPSC and PCS exam |
Promotion process of IAS and PCS
Can a PCS officer become IAS ?
अब जानते हैं प्रमोशन कैसे होता है
➨आईएएस अधिकारी अपना कैरियर SDM से शुरू कर सकता है
और भारत सरकार के सचिव पद तक पहुंच सकता है|
और भारत सरकार के सचिव पद तक पहुंच सकता है|
➨वहीं एक PCS Officer अपने राज्य सेवा के नियमों के
अनुसार कैरियर की शुरुआत कर सकता हैं ]
अनुसार कैरियर की शुरुआत कर सकता हैं ]
➨department of personnel IAS अधिकारियों के प्रमोशन
की प्रक्रिया में वे जिन IAS Officers के साथ में काम कर रहे होते हैं उनकी
तुलना में धीमी होती है शुरू में एक आईएएस अधिकारी को district magistrat जिला का कलेक्टर बनने में करीब 5 to 7 वर्षों का समय लग सकता है|
की प्रक्रिया में वे जिन IAS Officers के साथ में काम कर रहे होते हैं उनकी
तुलना में धीमी होती है शुरू में एक आईएएस अधिकारी को district magistrat जिला का कलेक्टर बनने में करीब 5 to 7 वर्षों का समय लग सकता है|
➨ राज्य सेवा में कार्य करने वाले व्यक्ति को आईएएस अधिकारी
के जितना करने में 15 से 17 वर्षों का समय लग सकता है और संभव है कि
उस ऊंचाई पर पहुंचने से पहले वह रिटायर भी हो जाए |
के जितना करने में 15 से 17 वर्षों का समय लग सकता है और संभव है कि
उस ऊंचाई पर पहुंचने से पहले वह रिटायर भी हो जाए |
Can a PCS officer become IAS ?
भारतीय प्रशासनिक सेवा विनियम, 1955 (Appointment
by Promotion) के अनुसार, पीसीएस अधिकारी आठ साल की सेवा
पूरी करने के बाद आईएएस में पदोन्नति के लिए पात्र हैं।
by Promotion) के अनुसार, पीसीएस अधिकारी आठ साल की सेवा
पूरी करने के बाद आईएएस में पदोन्नति के लिए पात्र हैं।
लेकिन वास्तव में, वे आम तौर पर दो दशकों की सेवा के बाद IAS में पदोन्नत होते हैं।
Expulsion (निष्कासन )
अब जानते हैं इनका निष्कासन कैसे होता है ,
➨सस्पेंड एक IAS Officer को सेवा से निष्कासित करने का
अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार विशेष तौर पर राष्ट्रपति को है |
अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार विशेष तौर पर राष्ट्रपति को है |
➨वही एक पीसीएस अधिकारी के लिए राज्य सरकार के पास
इन अधिकारियों के स्थानांतरण निलंबन और निष्कासन का पूरा अधिकार है |
इन अधिकारियों के स्थानांतरण निलंबन और निष्कासन का पूरा अधिकार है |
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करे
1 Comments
👍
ReplyDelete