Current affairs (august) for all competitive exams SSC Banking CDS UPSC Railways etc

aug 2020 current affairs daily current affairs discussion SSC BANKING railways pdf question daily current affairs mcq for bank exam daily current affairs hindi mai how to get daily current affairs on mobile daily current affairs news in hindi  daily current affairs update app daily current affairs notes for upsc daily current affairs for ias best website for daily current affairs aaj ki current affair daily current affairs next exam current affairs 2020 in hindi daily current affairs quiz daily current affairs in hindi pdfdaily current affairs booster how to read daily current affairs how to cover daily current affairs for upsc Daily Current affairs for all competitive exams  CDS SSC  Banking UPSC Railways etc
 Today's Current affairs for all competitive exams SSC Banking CDS UPSC Railways etc


बहुत आराम से पढ़िएगा,मज़ा अंत में आएगा। प्रश्नों का संकलन बहुत ही सुन्दर ढंग से किया गया है !!

1. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है ?

2. मोदी सरकार का यह कौनसा कार्यकाल है ?

3. कितने चम्मच से एक टेबल स्पून बनता है ?

4.  हिन्दू पुराणों में कितने वेद होते हैं ?

5. राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

6. भारत की तुलना में और कितने देशों का क्षेत्रफल बड़ा है ?

7. पानी का Ph. मान क्या होता है ?

8. सौर मण्डल में कुल कितने ग्रह हैं ?

9. संविधान की कौन सी अनुसूची प्रथम संशोधन द्वारा शामिल की गई ?

10. कितने मिलीमीटर का एक सेंटीमीटर बनता है ?

11. एक फुटबॉल टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?

12. कितने इंच का एक फीट होता है ?

13. उद्देश्य प्रस्ताव दिसम्बर की किस तारीख को प्रस्तुत किया गया था ?

14. लोकसभा में पारित बजट को राज्यसभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?
15. एक समय का वाहन कर कितने वर्षों के लिए वैध होता है ?

16. शटल कॉक में कितने पंख होते हैं ?

17. भारतीय मुद्रा में कितनी भाषाएँ छपी होती हैं ?

18. महाभारत में कुल कितने अध्याय हैं ?

19. वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में है ?

20. टी -20 क्रिकेट में प्रति टीम कितने ओवर होते हैं ?

21. महात्मा गाँधी ने दक्षिण अफ्रीका में कुल कितने वर्ष गुजारे थे ?

22. भारत के संविधान में मूलतः कितने भाग हैं ?

23. मानव शरीर में कुल कितने जोड़ी गुणसूत्र (क्रोमोजोम) होते हैं ?

24. एक अशोक चक्र में कुल कितनी लाइन्स होती हैं ?

25. M.L.A. बनने के लिए कम से कम कितने वर्ष आयु की अनिवार्यता होती है ?

                .....उत्तर....

सभी प्रश्नों के उत्तर उनके "क्रमांक" ही हैं।




निम्नलिखित में से किसने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को अपना नया बॉलिंग कोच घोषित किया है?

a. Chennai Super Kings
b. Rajasthan Royals
c. Kolkata Knight Riders
d. Delhi Capitals
Answer – d

Important Points –
 Captain – Shreyas Iyer
 Chairman Parth Jindal
 Owner- GMR Group (50%)/ JSW Group (50%)

About IPL 2020
 Date – 19 September to 10 November 2020
 Place – UAE
 Total Team – 8

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने COVID-19 महामारी के कारण इस शैक्षणिक वर्ष के पाठ्यक्रम का कितना प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया है?
a. 10 %
b. 20 %
c. 30 %
d. 40 %
Answer – c

यह निर्णय 11 वीं और 12 वीं कक्षा के सभी कला, वाणिज्य और विज्ञान के छात्रों के लिए कुछ शर्तों के साथ लागू किया जाएगा।


* ब्रिटिश ओपन 2020 गोल्फ का ख़िताब किस महिला खिलाडी ने जीत लिया है ?
a.जासमीन सुवान्नापुरा / Jasmine Suwannapura
b.सोफिया पोपोव / Sophia Popov
c.कैरोलिना जैकब / Carolina Jacob
d.none
Answer – b


* निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में अपना 5 वां पृथ्वी अवलोकन उपग्रह Gaofen-9 (05) लॉन्च किया?
a. यू.एस.ए.
b. रूस
c. भारत
d. चीन
Answer – d


* “Shagun – Gift An Insurance” नामक एक बीमा पालिसी किसने लांच की है ?
a. Bharti AXA General insurance
b. HDFC First
c. SBI General Insurance
d. Bajaj Allianz General Insurance
Answer – c

यह पर्सनल एक्सीडेंट पालिसी का एक अनूठा उपहार है
इस पॉलिसी की खास विशेषता यह है कि इसे किसी को भी उपहार में दिया जा सकता है,
यानि इसका पॉलिसी खरीदार से संबंधित होना जरुरी नही है।
पॉलिसी खरीदार इसे उपहार के रूप में परिवार, दोस्तों, अन्य किसी परिवार और यहां तक कि घरमे कम-करने वालों, ड्राइवरों, रसोइया आदि किसी को भी दे सकता है।
गिफ्ट रिसीवर (बीमित) की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
SBI जनरल इंश्योरेंस मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
SBI जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ: प्रकाश चंद्र (पी. सी.) कंडपाल.


* अगस्त 2020 में ” Gastric Cancer” नामक पुस्तक को किसने लांच किया है ?
a. जीतेन्द्र सिंह
b. डॉ . हर्ष वर्धन
c. नितिन गडकरी
d. रमेश पोखरियाल निशंक
Answer – a

इस पुस्तक को Dr Ashok K. Vaid द्वारा सम्पादित किया गया है.



* राष्ट्रीय शिक्षा निति ( National Education Policy) को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बनेगा ?
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. आँध्रप्रदेश
d. कर्णाटक
Answer – d

Important Points –
National Parks of Karnataka
 Anshi National Park
 Bandipur National Park
 Bannerghatta National Park
 Kudremukh National Park
 Nagarhole National Park
Thermal Power Plants in Karnataka
 Raichur Thermal Power station
 Bellary Thermal Power station
UNESCO Heritage Sites of Karnataka
 Group of Monuments at Hampi
 Group of Monuments at Pattadakal
 Western Ghats (Shared Site)

State Symbols of Karnataka
Animal Asian elephant
Bird Indian Roller
Flower Lotus
Tree Sandalwood

 माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड 2020 में मानसिक गणना विश्व चैम्पियनशिप में किस देश ने अपना पहला स्वर्ण जीता?
(१) बांग्लादेश
(२) भारत
(३) चीन
(४) जापान
सही उत्तर - (2) भारत

भारत के नीलकांत भानु प्रकाश ने हाल ही में लंदन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (MSO) में मानसिक गणना विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण जीता। इस उपलब्धि के साथ, 20 वर्षीय ने Fast विश्व का सबसे तेज मानव कैलकुलेटर ’खिताब जीता।
भारत:
देश दक्षिण एशिया में
राष्ट्रपति: राम नाथ कोविंद
राजधानी: नई दिल्ली

प्रधान मंत्री: नरेंद्र मोदी


* UEFA Champions League 2019-20 ख़िताब किस टीम ने जीत लिया है
a. Barcelona
b. Bayern Munich
c. Real Madrid
d. Mohan Bagan
Answer – b


* अगस्त 2020 में University College London के छात्रो ने दुनिया के सबसे तेज इन्टरनेट का वर्ल्ड रेकोर्ड बना दिया है  नयी स्पीड कितनी है ?
a. 100 Terabits
b. 125 Terabits
c. 155 Terabits
d. 178 Terabits
Answer – d

178 Terabits (TB) = 1,78,000 Gbps.
दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट के लिए पिछला रिकॉर्ड जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञों के पास था, जिसकी गति 172 टेराबाइट्स प्रति सेकंड थी।
इस गति के साथ एक पूरे नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी को एक सेकंड से भी कम समय में डाउनलोड किया जा सकता है


*  SBI म्यूचुअल फंड कंपनी के नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन बनाये गये है ?
a. अश्विनी भाटिया
b. विनय टोनसे
c. राजीव कुमार
d. विपिन आनंद
Answer – b

विनय टोनसे को अश्विनी भाटिया के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया है


ARMY 2020 अंतर्राष्ट्रीय सैन्य और तकनीकी फोरम का आयोजन किस देश में किया गया है?
(१) संयुक्त राज्य अमेरिका
(२) रूस
(३) जर्मनी
(४) फ्रांस
सही उत्तर - (2) रूस

The ARMY 2020 International Military and Technical का आयोजन मास्को, रूस में 23 से 29 अगस्त, 2020 तक किया गया है। इस मंच का आयोजन रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा 2015 से किया जा रहा है,

मास्को के पास पैट्रियट पार्क। अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी मंच के 6 वें संस्करण में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार और भारतीय राजदूत डीबी वेंकटेश वर्मा ने किया।

 सरकार ने घोषणा की है कि ___________ तक के टर्नओवर वाले सभी व्यवसायों को कर में छूट मिलेगी।
(1) 50 लाख रु
(२) २० लाख रु
(3) 40 लाख रु
(4) 30 लाख रु
सही उत्तर - (3) 40 लाख रु


वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि 40 लाख रुपये तक के वार्षिक कारोबार वाले व्यवसायों को अब जीएसटी से छूट है। पहले यह सीमा 20 लाख रुपये थी।

Post a Comment

0 Comments