ये जरूर जाने CID or CBI me difference in hindi (कौन ज्यादा ताकतवर है?)

what is the difference between cid and cbi in hindi,difference between cid and cbi,सीआईडी और सीबीआई में क्या अंतर है,cid aur sbi me kya difference hai,cid kya hai,cbi kya hai,cid kya karti hai,cbi kya karti hai,cbi ki jankari,what is cbi in hindi,what is cid in hindi,सी बी आई क्या है,central bureau of investigation,central bureau of investigation in hindi,सीबीआई कोर्ट क्या है सीबीआई जांच,केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो,सी बी आई भर्ती,सीबीआई की स्थापना कब हुई,science facts,
What is the difference between CBI and CID
   दोस्तों सभी देशों में अपराधिक मामलों को सॉल्व करने के लिए बड़े-बड़े इन्वेस्टिगेशन एजेंसी होती है और इंडिया में भी कई जांच एजेंसी हैं और दोस्तों इंडिया में CID और CBI  दोनों समान रूप से दो अलग-अलग इन्वेस्टिगेशन एजेंसी है और दोनों की वर्क एरिया में  डिफरेंट स्टेट के अंदर होने वाली घटनाओं का इन्वेस्टिगेशन सीआईडी करती है और यह स्टेट गवर्नमेंट के आदेश पर कार्य करती है जबकि देश के अंदर होने वाली घटनाओं का इन्वेस्टिगेशन सीबीआई करती है और यह सेंट्रल गवर्नमेंट या हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्य करती है |

 सीबीआई और सीआईडी में क्या अंतर है
 What is the difference between CBI and CID:-


CID (Criminal Investigation Department ) क्या है ?

CID का फुल फॉर्म होता है Criminal Investigation Department यानी आपराधिक जांच विभाग होता है जिसे एक स्टेट में गहन  इन्वेस्टिगेशन के लिए जाना जाता है |
               इस डिपार्टमेंट को मर्डर,किडनैपिंग ,चोरी आदि के इन्वेस्टिगेशन की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, पुलिस कर्मचारियों को उनके साथ जोड़ने से पहले विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है यह एक पुलिस का ही संगठन होता है जो गुप्त तरह से क्रिमिनल्स का पता लगाती है दोस्तों इसमें मुख्य रूप से सादे कपड़े वाले जासूस होते हैं |

जो Advanced Detection Techniques and Forensic Devices के द्वारा इन्वेस्टिगेशन करते हैं इन जासूसों को खुफिया जानकारी जुटाने का कार्य सौंपा जाता है जहां अपराध हुए हैं वहां की अपराधिक गतिविधियों की जांच करते हैं दोस्तों सीआईडी को स्टेट गवर्नमेंट और कभी कभी उस राज्य की हाई कोर्ट द्वारा जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाती है |

                                            what is the difference between cid and cbi in hindi,difference between cid and cbi,सीआईडी और सीबीआई में क्या अंतर है,cid aur sbi me kya difference hai,cid kya hai,cbi kya hai,cid kya karti hai,cbi kya karti hai,cbi ki jankari,what is cbi in hindi,what is cid in hindi,सी बी आई क्या है,central bureau of investigation,central bureau of investigation in hindi,सीबीआई कोर्ट क्या है सीबीआई जांच,केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो,सी बी आई भर्ती,सीबीआई की स्थापना कब हुई,ishanllb,science facts,facttechz
अब  जानते हैं CBI Central Bureau of Investigation क्या है?

 दोस्तों CBI ka full form  होता है Central Bureau of Investigation मतलब केंद्रीय जांच ब्यूरो और यह सेंट्रल गवर्नमेंट की Investigation Agency है इसका मुख्य कार्य नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले क्राइम ,मर्डर ,क्राइम घोटाला आदि और इसके अलावा जो भी अपराध होता है उसे सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से विश्लेषण करने की जिम्मेदारी दी जाती है
➨ दोस्तों सीबीआई एजेंसी की स्थापना 1941 में की थी इसे अप्रैल 1963 में Central Investigation Bureau का नाम दिया गया था |
➨ CBI ka Headquarter दिल्ली में है|

वही स्टेट गवर्नमेंट की सहमति से सेंटर गवर्नमेंट राज्य में मामलों की investigation करने का आर्डर CBI को देती है अगर स्टेट गवर्नमेंट, सेंट्रल गवर्नमेंट की बात नहीं मानते हुए सीबीआई को इन्वेस्टिगेशन करने का अधिकार नहीं देती है तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को स्टेट गवर्नमेंट की सहमति के बिना किसी भी स्टेट में आपराधिक मामलों की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए आदेश दे सकता है ा

                                      सीबीआई और सीआईडी में क्या अंतर है  CBI ka Headquarter CBI ka full form    Anti Corruption Division   Economic Crimes Division   Policy and Coordination Division   Special Crimes Division   Directorate of Prosecution  Central Forensic Science Laboratory   Administration Divisi

CID  और CBI के बीच प्रमुख अंतर 

➨CID की स्थापना 1902 में की गई थी जबकि सीबीआई की स्थापना 1941 में की गई थी

➨CID राज्य में होने वाले आपराधिक मामलों जैसे मर्डर राइट किडनैपिंग चोरी और हमले के मामले सहित राज्य में अन्य आपराधिक मामलों की जांच करती है
           जबकि CBI नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के घोटाले धोखाधड़ी मर्डर संस्थागत घोटालों जैसे मामलों की देश और विदेश में जांच करती है

➨CID का वर्कर एरिया सिर्फ एक राज्य में होता है जबकि सीबीआई का वर्क एरिया पूरा देश होता है साथ ही विदेशों में भी अपना कार्य कर सकती है

➨CID के पास जो भी मामले आते हैं उन्हें स्टेट गवर्नमेंट और हाई कोर्ट द्वारा सौंपा जाता है  जबकि सीबीआई को सेंटर गवर्नमेंट हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा सौंपे जाते हैं

 ➨ यदि किसी व्यक्ति को सीआईडी की नौकरी करनी है तो उसे स्टेट गवर्नमेंट द्वारा आयोजित की जाने वाली POLICE  EXAM  पास करने के बाद criminology की परीक्षा पास करनी होती है
जबकि सीबीआई में शामिल होने के लिए SSC द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होता है |ये 

IAS Or PCS के बारे में जानने के लिए यहाँ click kre

सीआईडी  के  ब्रांच (CID branch)

Fingerprint Bureau
 Anti Narcotic Cell 
Anti Hanuman Trafficking and Missing Person Cell     

सीबीआई के  ब्रांच (CBI branch)
   Anti Corruption Division 
Economic Crimes Division 
Policy and Coordination Division 
Special Crimes Division 
Directorate of Prosecution
Central Forensic Science Laboratory
 Administration Divisi


IAS or IPS me difference in hindi कौन ज्यादा ताकतवर है ?Click  kre 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करे और आगे आने वाली महत्वपूर्ण
जानकारी Email पर पढ़ने के लिए आप अपनी ईमेल से Follow & subscribe कर सकते है |


Post a Comment

0 Comments