August current affairs |
a. 12.5 Lakh
b. 15 Lakh
c. 20 Lakh
d. 25 Lakh
Answer – d
2. अर्जुन पुरस्कार को 5 लाख से बढ़ाकर कितने लाख रूपये कर दिए गये है ?
a. 10 Lakh
b. 8 Lakh
c. 12 Lakh
d. 15 Lakh
Answer – d
3.द्रोणाचार्य (लाइफटाइम) पुरस्कार की धनराशी को 5 लाख रूपये से बढाकर कितने लाख रूपये कर दिया गया है ?
a. 11 Lakh
b. 8 Lakh
c. 12 Lakh
d. 15 Lakh
Answer – d
4.द्रोणाचार्य (रेगुलर) को प्रति पुरस्कार 5 लाख रुपये के बजाय कितने लाख दिए जाएंगे ?
a. 10 Lakh
b. 8 Lakh
c. 12 Lakh
d. 15 Lakh
Answer – a
5.ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को 5 लाख रुपये के बजाय कितने लाख रुपये दिए जाएंगे ?
a. 10 Lakh
b. 8 Lakh
c. 12 Lakh
d. 15 Lakh
Answer – a
6.‘Pratheeksha’ नामक पहली समुद्री एम्बुलेंस कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किस राज्य में चालू की जाएगी?
a. महाराष्ट्र
b. केरल
c. तमिलनाडु
d. तेलंगाना
Answer – b
6.08 करोड़ की लागत से निर्मित एम्बुलेंस समुद्र में दुर्घटनाओं के दौरान मछुआरों के जीवन को बचाने में मदद करेगी।
इसमें पैरामेडिकल स्टाफ, प्रशिक्षित समुद्री बचाव दल, पोर्टेबल मोर्चरी और दवाएं शामिल हैं।
इस नाव को केंद्रीय मत्स्य प्रौद्योगिकी संस्थान ( Central Institute of Fisheries Technology) द्वारा डिजाइन किया गया था।
7. ब्रिटेन के ब्लू प्लेक ( Blue Plaque) अवार्ड्स से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला कौन बनी है ?
a. नूर इनायत खान
b. सुधा पेनुली
c. कला नारायणसामी
d. none
Answer -a
नूर इनायत खान ने Britain के तरफ से World War II में जासूस का काम किया था
वह ब्रिटेन की पहली मुस्लिम सैनिक और पहली वायरलेस ऑपरेटर थी जिसे UK से Nazi द्वारा कब्जाए गये फ़्रांस भेजा गया था .
8.किस बैंक को “Human Capital Management Excellence Award 2020” प्रदान किया जायेगा ?
a. SBI
b. PNB
c. HDFC
d. ICICI
Answer -a
इस पुरस्कार को Academy Awards of Learning & Development 2020 की नाम से भी जाना जाता है .
यह अवार्ड SBI को ”Nayi Disha” नामक मानव संसाधन ( HR initiative) के क्षेत्र में काम के तहत दिया जायेगा
9.औसत मजदूरी की वैश्विक रैंकिंग ( Global Ranking of Average wages ) की लिस्ट में भारत कौन से स्थान पर आया है ?
a. 56th
b. 43rd
c. 72th
d. 85th
Answer – c
इस रैंकिंग को Picodi.com के द्वारा तैयार किया गया है
इसमें भारत 106 देशो में 72 nd रैंक मिला है .
इसकी विश्लेषण टीम ने दुनिया भर के देशों की कमाई पर ध्यान दिया और औसत मजदूरी की वैश्विक रैंकिंग बनाई।
Rank Country Average Monthly Wage
1 Switzerland 4,49,000 (USD 5,989)
2 Luxembourg Rs 3,00,900 (USD 4,014)
3 United States Rs 2,64,900 (USD 3,534)
72 India Rs 32,800 (USD 437)
Picodi.com का मुख्यालय पोलैंड में है .
10.स्टार्टअप को बढावा देने के लिए स्टार्टअप चैलेन्ज ” चुनौती ” (CHUNAUTI Startup Challenge ) को किसने लांच किया है ?
a. रवि शंकर प्रसाद
b. सुशिल कुमार मोदी
c. नितिन गडकरी
d. नितीश कुमार
Answer -a
इसका मकसद देश के टायर-2 शहरों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए स्टार्टअप और सॉफ्टवेयर उत्पादों को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम के लिए सरकार ने तीन साल के लिए 95.03 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
इसका मकसद चिन्हित क्षेत्रों में काम कर रहे करीब 300 स्टार्टअप की पहचान करना, उन्हें 25 लाख रुपये तक की शुरुआती राशि और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
11.भारत के 51 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव IFFI का आयोजन किस राज्य में होगा?
a. केरल
b. गोवा
c. महाराष्ट्र
d. दिल्ली
Answer –b
12. भारत का 51 वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव IFFI 20 से 28 नवंबर, 2020 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।
Goa:
CM – प्रमोद सावंत
Lok Sabha seats – 2.
Rajya Sabha seats – 1.
National Park – Bhagwan Mahavir (Mollem) National Park
13.) T20 में 500 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
(a) सोहेल तनवीर
(b) एसएल मलिंगा
(c) डीजे ब्रावो
(d) एसपी नारायण
सही उत्तर - (3) डीजे ब्रावो
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन जॉन ब्रावो ट्वेंटी 20 (टी 20) में 500 विकेट झटकने वाले क्रिकेट के पहले गेंदबाज बने। उन्होंने कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के मैच में यह उपलब्धि हासिल की
टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया ज़ॉक्स। ब्रावो ने रहकेम कॉर्नवाल (18) का विकेट लेकर अपना 500 वां विकेट लिया।
ड्वेन ब्रावो:
त्रिनिदाद क्रिकेटर
जन्म: 7 अक्टूबर 1983 (उम्र 36 वर्ष), सांता क्रूज़, त्रिनिदाद और टोबैगो
वनडे डेब्यू (कैप 121): 18 अप्रैल 2004 v इंग्लैंड
टेस्ट डेब्यू (कैप 256): 22 जुलाई 2004 v इंग्लैंड
अंतिम वनडे: 17 अक्टूबर 2014 v भारत
T20I पदार्पण (कैप 2): 16 फरवरी 2006 v न्यूजीलैंड
0 Comments