IAS or IPS me difference in hindi कौन ज्यादा ताकतवर है ?

difference between ias and ips ips salary ips syllabus difference between ias and ips salary ias officer ias vs ips ias full form ias vs ips salary difference between ias and collector in hindi
Difference between IAS and IPS
आज के आर्टिकल का टॉपिक है कि Difference between IAS and IPS इसके बारे में इस Article मैं हम आपको आसान भाषा में जानकारी देंगे-
Indian civil service में सबसे ज्यादा चर्चित में रहने वाले जो सर्विस है  वो IAS और IPS हैं लेकिन अभी भी बहुत से स्टूडेंट और लोग  है जिनको इस बारे में जानकारी नहीं है वह बस केवल इनको केवल नाम से  ही जानते हैं I

➽  IAS और IPS में सबसे पहला अंतर होता है उनके नाम का IAS का पूरा नाम होता है Indian administrative services  जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं I

वहीं IPS का जो नाम है उसका full form Indian Police Service इसे हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहते हैं

IAS Or  IPS में जो दूसरा अंतर होता है वह होता है व्यवस्था का:- 

➽ IAS प्रशासनिक व्यवस्था administrative system संभालते हैं वहीं IPS पुलिस व्यवस्था Police system संभालते हैं I

तीसरा अंतर है dress code of Ias And Ips :-

IAS के लिए कोई निश्चित Uniform Dress Code नहीं दी जाती है कि उसको अपने ड्यूटी करते समय उसने उस यूनिफार्म को पहनना ही हैI
➽ लेकिन आईपीएस को एक निश्चित यूनिफॉर्म दी जाती है जब भी वह ड्यूटी पर होते हैं तो उस ड्यूटी के टाइम उन्हें अपने ड्रेस कोड में होना जरूरी होगा I

प्रतीक चिन्ह Sign Symbol of IPS officer:-

कई सारे पोस्ट में रहते हुए एक IAS officer को कोई चिन्ह नहीं दिया जाता है जिससे यह पता चले कि वह अभी किस पोस्ट पर है और उनको ना इस तरह का कोई बैच दिया जाता है जिससे यह पता चल सके कि किस  सर्विस के अधिकारी हैं मतलब कि UPSC EXAM qualify कर के आए हैं या PCS exam qualify कर के आए हुए हैं  I

➽ वहीं एक IPS Officer Uniform पर कंधो पर जो अशोक और स्टार (Ashok and star symbol) कितने दिए जाते हैं जिससे यह पता चल पाता है कि वह इस वक्त किस पोस्ट पर है और इसके साथ ही उन्हें बैच symbol दिया जाता है जिससे यह पता चल जाता है कि वह UPSC civil service exam qualify करके आए हैं या फिर PCS exam qualify करके आए हैं  I
Which is better IAS or IPS?   Is IAS and IPS exam same?  How IAS and IPS are selected?  Is IPS officer powerful than IAS?

पांचवा अंतर है responsibility का :-

➽ एक आईएएस ऑफिसर को खुद की रक्षा करने के लिए और जनता की रक्षा या सुरक्षा करने के लिए उन्हें सरकार की ओर से कोई हथियार नहीं दिया जाता है लेकिन वहीं पर एक आईपीएस ऑफिसर को खुद की रक्षा करने के लिए भी और जनता की सुरक्षा करने के लिए भी हथियार दिए जाते हैं

उसके बाद छठा अंतर है वह है पावर Power of IAS and IPS:-
Is IPS officer powerful than IAS?

➽ जैसे-जैसे अलग-अलग पोस्ट IAS और IPS को मिलता है उसी के अनुसार उनका पावर है और उनका जो क्षेत्र अधिकार है वह बढ़ जाता है I

➽ उसके बाद जो अंतर होता है वह प्रमोशन में बैठक की अध्यक्षता का एक आईएएस ऑफिसर जब गृह विभाग में मुख्य सचिव के रूप में या कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग Department of Personnel and Appointment के सचिव के रूप में कार्य कर रहे होते तो उस वक्त जब भी किसी IAS ,IPS के प्रमोशन से संबंधित बैठक होती है तो IAS उस बैठक की अध्यक्षता करते हैं  I

➽ वही एक IPS officer इस प्रकार की जब भी कोई बैठक होती है तो उसमें केवल पुलिस व्यवस्था से संबंधित जो प्रमोशन होता है केवल उसी की अध्यक्षता करते हैं मतलब कि वे एक IAS officer's promotion से संबंधित बैठक में कोई अध्यक्षता नहीं करते हैं  I

IAS Or PCS के बारे में जानने के लिए यहाँ click kre

उसके बाद IAS and IPS में विशिष्ट अंतर है ➽ 
कि जब आप UPSC civil service exam qualify करते हैं तो उस वक्त आपकी योग्यता देखी जाती है तो IAS के लिए कोई विशिष्ट योग्यता नहीं चाहिए होती है जबकि IPS officer के लिए कुछ विशिष्ट योग्यताएं चाहिए होती हैं  I

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर
शेयर करे और आगे आने वाली महत्वपूर्ण जानकारी
Email पर पढ़ने के लिए आप अपनी ईमेल से
Follow & subscribe कर सकते है |

Post a Comment

0 Comments