Daily Current affairs (August )

Current General Awareness Daily Current affairs latest news GK daily question daily quiz latest news today current affairs 2020 pdf

                   Current General Awareness
 Quiz with explanation

1. भारतीय रेलवे द्वारा दुनिया का सबसे लंबा पियर ब्रिज (world’s tallest pier bridge) किस राज्य में बनाया जा रहा है ?
a. असम
b. मणिपुर
c. अरुणाचल प्रदेश
d. जम्मू कश्मीर
Answer – b
इस पुल का निर्माण “North East Frontier Railway zone ” के द्वारा किया जा रहा है
इस पुल की ऊँचाई 141 मीटर है .
इसको मणिपुर की इजई नदी ( Ijai River ) पर बनाया जा रहा है .
703 मीटर लंबा यह पुल मणिपुर के इंफाल से लगभग 65 किलोमीटर दूर नोनी जिले के मारंगचिंग गांव के पहाड़ी इलाके में स्थित है।
यह प्रोजेक्ट मार्च 2022 में बनकर तैयार हो जायेगा
About Manipur:
Governor– Najma Akbar Ali Heptulla
Capital– Imphal
मुख्यमंत्री – N. Biren Singh
State Bounded By
Nagaland (north)
Mizoram (south)
Assam (west)
Myanmar (east)
State Animal Sangai
State Bird Mrs Hume’s pheasant
State Flower Siroi lily
State Tree Uningthou
Loksabha Seats    – 2
Rajyasabha Seats -1



2. अगस्त 2020 को अश्विनी कुमार शुक्ला को किस बैंक का नया ” Chief Risk Officer” नियुक्त किया गया है ?
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
c. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
d. बैंक ऑफ इंडिया
Answer – b

Central bank of India –

HQ- Mumbai , Maharashtra
MD & CEO – Pallav Mahapatra


3.अगस्त 2020 में किसने ” Bulldex” नाम से भारत का पहला ” Bullion Index” लांच करने की घोषणा की है ?
a. NSE
b. MCX
c. BSE
d. none
Answer – b

इस इंडेक्स को अगस्त 24 को लांच किया जायेगा .


4. हाल ही में BSF के नए महानिदेशक कौन बनाये गये है ?
a. राकेश अस्थाना
b. एस एस देशवाल
c. वी एस कौमुदी
d. ए पी महेश्वरी
Answer – a

Motto-जीवन पर्यन्त कर्तव्य (Duty Unto Death)
स्थापना – 1 दिसम्बर 1965
Governing Body – Ministry Of Home Affairs
HQ – New Delhi


5. अगस्त 2020 में मेघालय का नया राज्यपाल कौन बनाया गया है ?
a. तथागत रॉय
b. सत्य पाल मालिक
c. भगत सिंह कोश्यारी
d. मनोज सिन्हा
Answer – b

वे तथागत रॉय का स्थान लेंगे .
भारतीय संविधान में अनुच्छेद 153 से अनुच्छेद 162 के अनुसार राज्यपाल की नियुक्ति, शक्तियां और उनके
कार्यालय की चर्चा की जाती है। राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है।
एक व्यक्ति के राज्यपाल बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए :
 भारत का नागरिक
 वह संसद या राज्य विधायिका का सदस्य नहीं होना चाहिए
 वह लाभ के पद पर नही होना चाहिए
 उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए


6. अगस्त 2020 में, ब्रिटेन सरकार ने किस देश में £ 3 मिलियन का नवाचार चुनौती कोष ( innovation challenge fund)शुरू किया है?
a.Indonesia
b.Italy
c.Japan
d.India
Answer – d
            UK:
Capital – London.
Currency – Pound sterling.
Prime Minister – Boris Johnson.
National Sport – Cricket.


7. हाल ही में IPL का नया टाइटल स्पोंसर ( Title Sposor) किसे बनाया गया है ?
a. Patanjali
b. Dream11
c. BYJU
d. Reliance
Answer – b

पहले साल के लिए 222 करोड़ रुपये,
दुसरे साल के लिए 240 करोड़ रुपये और
तीन साल के लिए 240 करोड़ रुपये,
प्रति वर्ष औसतन 234 करोड़ रुपये।


8. अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट ( ARIIA 2020) लिस्ट में पहले स्थान पर कौन सा संसथान है ?
a. IIT-Madras
b. IIT- Mumbai
c. IIT- Delhi
d. IISC
Answer- a


9. महिलाओं के लिए विवाह के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित समिति का प्रमुख कौन है?
a. जया जेटली
b. नजमा अख्तर
c. वसुधा कामथ
d. none
Answer – a

केंद्र ने जया जेटली की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है
जो महिलाओं के लिए शादी के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
सरकार महिलाओं के लिए स्वरोजगार और रोजगार के समान अवसरों की ओर केंद्रित है।


10. किस राज्य सरकार ने “पढाई तुहार पारा” योजना का शुभारंभ किया है ?
a. छतीसगढ़
b. मध्यप्रदेश
c. झारखण्ड
d. बिहार
Answer – a

छत्तीसगढ़ सरकार ने “पढाई तुहार पारा” नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना शुरू करने की घोषणा की है।
यह योजना स्कूली छात्रों को अपने क्षेत्रों और गांवों में समुदाय की मदद से अध्ययन करने में सक्षम बनाएगी।
राज्य सरकार “पढ़ाई तुहार पारा” योजना के साथ ने तीन अन्य योजनाओं को शुरू करने की भी घोषणा की जो निम्नलिखित हैं:-
“Bultu Ke Bol”, एक ब्लूटूथ-आधारित कार्यक्रम को दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को अध्ययन सामग्री प्रदान करने के लिए रोल आउट किया जाएगा, जहां इंटरनेट सुविधा की पहुंच नहीं है.
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना -सभी 14 नगर निगमों में 70 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों की मदद से लोगों को उनके घर पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की जाएगी.
राधाबाई डायग्नोस्टिक सेंटर योजना को रियायती दरों पर लोगों को पैथोलॉजी और अन्य परीक्षण सुविधाएं देने के लिए शुरू की जाएगी.








Post a Comment

0 Comments