Current affairs (september) for all competitive exams SSC Banking CDS UPSC Railways etc

sept 2020 current affairs daily current affairs discussion SSC BANKING railways pdf question daily current affairs mcq for bank exam daily current affairs hindi mai how to get daily current affairs on mobile daily current affairs news in hindi  daily current affairs update app daily current affairs notes for upsc daily current affairs for ias best website for daily current affairs aaj ki current affair daily current affairs next exam current affairs 2020 in hindi daily current affairs quiz daily current affairs in hindi pdfdaily current affairs booster how to read daily current affairs how to cover daily current affairs for upsc Daily Current affairs for all competitive exams  CDS SSC  Banking UPSC Railways etc
1. सितम्बर 2020 में अडानी समूह ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है?
a.35%
b.49%
c.74%
d.85%
Answer -C

Adani के बारे में –

 Founder – Gautam Adani
 HQ – Ahmedabad , Gujrat
 Chairman- Gautam adani
 CEO – Karan Adani

2. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन हो गया है वे भारत के कौन से नंबर के राष्ट्रपति थे ?
a. 13th
b. 15th
c. 18th
d. 20th
Answer – a

Important Points –
• भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया
• प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहे।
प्रणव मुखर्जी को किस वर्ष भारत रत्न दिया गया ?
• 2019
प्रणव मुखर्जी को सबसे पहले कांग्रेस में किसने सामिल किया था ?
– इंदिरा गाँधी ने 1969 में
प्रणव मुखर्जी को ” Leader of Lok sabha ” कब नियुक्त किया गया ?
• 1980
प्रणव मुखर्जी ने Planning Commission के डिप्टी चेयरमैन के रूप में कब कार्य किया ?
• 1991

और पढ़े click here 


3. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष के किस महीने को “पोषण माह” (Nutrition Month) के रूप में मनाया जाने की घोषणा की गई है?
a. मार्च
b. अगस्त
c. सितम्बर
d. अक्तूबर
Answer –c

पोषण माह के दौरान भोजन और पोषण प्रश्नोत्तरी और MEME प्रतियोगिता का आयोजन MyGov पोर्टल द्वारा किया जाएगा।
Related विटामिन GK-
CommonName Scientific      Name
Vitamin A         (Fat-soluble) Retinol
Vitamin B1       (Water-soluble) Thiamine
Vitamin B2       (Water-soluble) Riboflavin
Vitamin B3       (Water-soluble) Niacin
Vitamin B5        (Water-soluble) Pantothenic Acid
Vitamin B6        (Water-soluble) Pyridoxine
Vitamin B7        (Water-soluble) Biotin
Vitamin B9        (Water-soluble) Folic Acid
Vitamin B12      (Water-soluble) Cobalamin
Vitamin C         (Water-soluble) Ascorbic acid
Vitamin D            (Fat-soluble) Calciferol
Vitamin E             (Fat-soluble) Tocopherol
Vitamin K            (Fat-soluble) Phytonadione


4. हाल ही में Press Trust of India का नया चैरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?
a. विजय कुमार चोप्रा
b. अवीक सरकार
c. महेंद्र मोहन गुप्ता
d. विनीत कुमार
Answer – b

Aveek Sarkar को Vijay Kumar Chopra के स्थान पर PTI का नया चैरमैन बनाया गया है
PTI के बार में –
 PTI – Press Trust of India
 HQ – Delhi


5. e-commerce प्लेटफार्म ” Myntra” का नया ब्रांड अम्बैसडर किसे बनाया गया है ?
a. Disha Patani
b. Kiara Advani
c. shraddha Kapoor
d. Kareena Kapoor
Answer – b


6. किस राज्य में भारत की पहली महिला एम्बुलेंस चालक (Woman Ambulance Driver) नियुक्त की गयी है ?
a. तमिलनाडु
b. कर्णाटक
c. केरल
d. आँध्रप्रदेश
Answer – a



7. वियतनाम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी 8th East Asia Summit Economic Ministers’ Meeting (EAS-EMM) में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
a. अनुराग ठाकुर
b. पियूष गोयल
c. निर्मला सीतारमण
d. प्रकाश जावडेकर
Answer – b

यह मीटिंग ASEAN देशो के सदस्यों द्वारा अटेंड की गयी थी .


8. हाल ही में ” Tenzing Norgay Adventure Award” प्राप्त करने वाले पहले दिव्यांग भारतीय खिलाडी कौन बने है ?
a. सत्येन्द्र सिंह लोहिया
b. दीपा मालिक
c. देवेन्द्र झाझारिया
d. none
Answer – a

सत्येन्द्र सिंह लोहिया एक पैरा तैरक है .
 वे मध्यप्रदेश प्रदेश के रहने वाले है .
 वह केवल 11 घंटे 34 मिनट में अमेरिका में 42 किलोमीटर के कैटलिना चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई दिव्यांग तैराक भी हैं


9. कौन से देश FIDE Online Chess Olympiad 2020 के संयुक्त विजेता घोषित किए गए हैं?
a. भारत – अमेरिका
b. रूस – अमेरिका
c. चीन – रूस
d. भारत – रूस
Answer – d

यह पहली बार है जब अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने ऑनलाइन प्रारूप में ओलंपियाड का आयोजन करवाया है।


10. अगस्त 2020 में किस देश के स्टॉक एक्सचेंज को साइबर अटैक “Distributed denial of service”(DDoS) द्वारा हमला किया गया था?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. अमेरिका
c. न्यूज़ीलैंड
d. नीदरलैंड
Answer – c

न्यूजीलैंड के स्टॉक एक्सचेंज को साइबर अटैक डिस्ट्रीब्यूटेड सर्विस अटैक ऑफ सर्विस अटैक (DDoS) द्वारा हमला किया गया था।
New Zealand के बारे में –
Capital – Wellington
Prime Minister-Jacinda Ardern

Post a Comment

0 Comments