HINDI daily Current Affairs for all competitive exams SSC Banking CDS UPSC Railways

   Sept 2020 current affairs daily current affairs discussion SSC BANKING railways pdf question daily current affairs mcq for bank exam daily current affairs hindi mai how to get daily current affairs on mobile daily current affairs news in hindi  daily current affairs update app daily current affairs notes for upsc daily current affairs for ias best website for daily current affairs aaj ki current affair daily current affairs next exam current affairs 2020 in hindi daily current affairs quiz daily current affairs in hindi pdfdaily current affairs booster how to read daily current affairs how to cover daily current affairs for upsc Daily Current affairs for all competitive exams  CDS SSC  Banking UPSC Railways etc

 अगस्त 2020 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया वह भारत के कौन से नंबर के राष्ट्रपति थे ?
Ans. 13 वें

किसे लोकसभा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया ?
Ans. उत्पल कुमार सिंह


निम्नलिखित में से कौन T- 20 मैचों में 500 विकेट हासिल करने वाले क्रिकेट का पहला गेंदबाज बन गये है ?
a. इमरान ताहिर
b. लसिथ मलिंगा
c. सुनील नारिन
d. ड्वायने जॉन ब्रावो
Answer – d

Dwayne John Bravo वेस्ट इंडीज टीम के खिलाडी है .
‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020’ (National Teacher Award 2020) किसे प्रदान किया गया है ?
a. सुधा पेनुली
b. नील कंठ भानु
c. कला नारायणसामी
d. फ्रीया ठकराल
Answer –a

Important Points –

वे जनजातीय मामलो के मंत्रालय के तहत स्थापित Eklavya Model Residential Schools (EMRS) की अध्यापिका है .
EMRS स्कूलों को 1997-98 में दूरस्थ क्षेत्रों में एसटी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया ताकि वे उच्च और व्यावसायिक शैक्षिक पाठ्यक्रमों में अवसरों का लाभ उठा सकें और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार पा सकें।


परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day Against Nuclear Tests) किस दिन मनाया जाता है ?
a. 27 August
b. 28 August
c. 29 august
d. 29 September
Answer – C

Important Points –
परमाणु परीक्षण के खिलाफ पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस 29 अगस्त 2010 को मनाया गया था
Related Static GK –

Treaties on Nuclear Weapon
Treaty/Group Signed on India signed
Nuclear Proliferation Treaty 1968 No
Nuclear Supplier Group 1974 No
Comprehensive Nuclear Test Ban Treaty 1996 No IAEA 1957 Yes

तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र -1 भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र था।

यह संयंत्र अक्टूबर 1969 से बोइसर, महारास्ट्र में स्थित है।
वर्तमान में, भारत के पास 7 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में 22 परिचालन रिएक्टर हैं जिनकी स्थापित क्षमता 6780 MWe है।

भारत और एशिया का पहला परमाणु रिएक्टर अप्सरा अनुसंधान रिएक्टर है जो मुंबई में स्थित है

वर्तमान में, भारत में पांच बिजली ग्रिड हैं; पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वोत्तर। 7 और रिएक्टर हैं,

जो 4,300 मेगावाट की संयुक्त उत्पादन क्षमता के साथ निर्माणाधीन हैं।
कुडनकुलम रिएक्टर की भारत में उच्चतम क्षमता 2000 मेगावाट है।
List of Nuclear Power Plants in India
1. Tarapur
 Operator: Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
 Location: Maharashtra
 Type: Boiling water reactor (BWR) & Pressurized heavy water reactor (PHWR)
 Total capacity (MW): 1,400
2. Rawatbhata
 Operator: Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
 Location: Rajasthan
 Type: Pressurized heavy water reactor (PHWR)
 Total capacity (MW): 1,180
3. Kudankulam
 Operator: Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
 Location: Tamil Nadu
 Type: Water-Water Energetic Reactor (VVER)-1000
 Total capacity (MW): 2,000
4. Kaiga
 Operator: Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
 Location: Karnataka
 Type: Pressurized heavy water reactor (PHWR)
 Total capacity (MW): 880
 Operational-nuclear-power-plants-in-India-2020
5. Kakrapar
 Operator: Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
 Location: Gujarat
 Type: Pressurized heavy water reactor (PHWR)
 Total capacity (MW): 440
6. Kalpakkam
 Operator: Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
 Location: Tamil Nadu
 Type: Pressurized heavy water reactor (PHWR)
 Total capacity (MW): 440
7. Narora
 Operator: Nuclear Power Corporation of India Limited (NPCIL)
 Location: Uttar Pradesh
 Type: Pressurized heavy water reactor (PHWR)
 Total capacity (MW): 440


Major Dhyan Chand Vijaypath Yojana’ किस राज्य में शुरू की गयी है ?
a. मध्यप्रदेश
b. उत्तरप्रदेश
c. राजस्थान
d. महाराष्ट्र
Answer – b

इस योजना को उत्तरप्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ” केशव प्रसाद मौर्या” के द्वारा लांच किया गया था .
इस योजना के तहत 19 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनके घरों तक सड़क संपर्क मिलेगा।


IAS or pcs m antar jane click kree


अगस्त 2020 में CISF ने अपने पेंसन भोगिओ के लिए किस नाम से एक मोबाइल app लांच किया है ?
a. Pensioners Corner
b. Pensioners List
c. Pensioners Square
d. Pensioners Online
Answer – a

Important Points –

यह app CISF द्वारा शुरू किये गये ” e-Karyalay’ मुहिम का हिस्सा है
About CISF:
Headquarters– New Delhi, India
Director General– Rajesh Ranjan


कौन सा राज्य महिलाओ के लिए भारत का पहला “International Women Trade Centre” स्थापित करेगा ?
a. केरल
b. आँध्रप्रदेश
c. तमिलनाडु
d. तेलंगाना
Answer – a

सामाजिक न्याय, महिला और बाल विकास विभाग के सचिव, आईएएस, बीजू प्रभाकर ने घोषणा की कि केरल संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुरूप भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र (IWTC) स्थापित करेगा।
इस केंद्र को कोच्चि, केरल में स्थापित किया जायेगा


अगस्त 2020 में जारी की गयी Rabobank’s Global Top 20 Dairy Companies की लिस्ट में “अमूल” को कौन सा स्थान मिला है ?
a. 12th
b. 16th
c. 18th
d. 20th
Answer – b

Important Points –

Amul, Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation (GCMMF) ने 5.5 बिलियन डॉलर का वार्षिक कारोबार किया है।
अमूल , Rabobank’s Global Top 20 Dairy Companies की लिस्ट में सामिल होने वाली पहली भारतीय कम्पनी बनी है .
Top -3 Compnies List
1st Nestle Switzerland
2nd Lactalis France
3rd Dairy Farmers of America USA
16th AMUL India


F1 Belgian Grand Prix 2020 किस खिलाडी ने जीत लिया है ?
a.Valtteri Bottas
b.Sebastian Vettel
c.Max Verstappen
d.Lewis Hamilton
Answer – d


निम्नलिखित कंपनियों में से किसने किशोर बियानी के Future retail business का अधिग्रहण करने की घोषणा की है?
a. Future Enterprises Ltd
b. Avenue Supermarts Ltd (D-Mart)
c. Reliance Retail Ventures Limited
d. Shoppers Stop Ltd
Answer – c

Reliance Retail Ventures Limited ने Rs 24,713 crore में Future retail business को खरीद लिया है .


किस देश में आयोजित होने वाली बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास कक्काज 2020 (Kavkaz 2020) में कोविड 19 की वजह से भारत सामिल नही होगा ?
a. जापान
b. चीन
c. रूस
d. अमेरिका
Answer – c

यह सैन्य अभ्यास 15th to 26th September 2020 तक आयोजित किया जायेगा

Post a Comment

0 Comments