Daily Current affairs for all competitive exams SSC Banking CDS UPSC Railways etc

aug 2020 current affairs daily current affairs discussion SSC BANKING railways pdf question daily current affairs mcq for bank exam daily current affairs hindi mai how to get daily current affairs on mobile daily current affairs news in hindi  daily current affairs update app daily current affairs notes for upsc daily current affairs for ias best website for daily current affairs aaj ki current affair daily current affairs next exam current affairs 2020 in hindi daily current affairs quiz daily current affairs in hindi pdfdaily current affairs booster how to read daily current affairs how to cover daily current affairs for upsc Daily Current affairs for all competitive exams  CDS SSC  Banking UPSC Railways etc
Daily Current affairs for all competitive exams SSC Banking CDS UPSC Railways etcAdd caption







Quiz with explanation








1. “Population projections for India and States 2011- 2036” नामक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गयी है ?
a. नेशनल कमिसन आन पापुलेशन
b. निति आयोग
c. महिला और बाल विकास मंत्रालय
d. none
Answer – a

यह रिपोर्ट National Commission on Population जो की Ministry of Health and Family Welfare के तहत काम करता है ने जारी की है .


2. “Population projections for India and States 2011- 2036” रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष तक भारत में लिंगानुपात के हिसाब से महिलाओ की संख्या 2011 की तुलना में ज्यादा होने की उम्मीद है ?
a. 2025
b. 2030
c. 2036
d. 2040
Answer – c

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2011 की जनसंख्या की तुलना में 2036 में भारत की कुल ( Feminine) होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में अनुमान है कि 2011 में लिंगानुपात 943 से बढ़कर 2036 में 957 हो जाएगा।
भारत की शिशु मृत्यु दर (IMR) 2010 में 46 बताई गई है, जो 2031-2035 के अंत तक घटकर 30 हो जाने की उम्मीद है।


3. “Population projections for India and States 2011- 2036” रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षो में ( 2011-2036 ) में भारत की जनसँख्या में कितने प्रतिशत की वृधि हो सकती है ?
a. 15.78 %
b. 22.2 %
c. 25.7 %
d. 27.7 %
Answer – c

• रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की जनसंख्या 25 वर्षो में 25.7% बढ सकती है
• जो की वर्ष 2011-36 के दौरान 121.1 करोड़ से बढ़कर 151.8 करोड़ हो जाने का अनुमान है।
• जनसंख्या घनत्व 368 से बढ़कर 463 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर हो जाएगा।
• युवा आबादी (15-24 वर्ष) 2011 में 23.3 करोड़ से बढ़कर 2021 में 25.2 करोड़ हो सकती है और फिर 2036 में घटकर 22.7 करोड़ रहने की उम्मीद है .

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के बारे में:
केंद्रीय मंत्री- हर्षवर्धन
राज्यमंत्री- अश्विनी कुमार चौबे


4. USISPF के द्वारा Leadership Awards 2020 किसे दिया  जायेगा ?
a. आनंद महिंद्रा
b. शांतनु नारायण
c. मुकेश अम्बानी
d .both a & b
Answer – d

यह पुरस्कार उन्हें भारत और अमेरिका के बीच रिस्तो को अच्छा बनाने के लिए दिया जायेगा
 USISPF – US-India Strategic Partnership Forum
 Anand Mahindra – चैरमैन Mahindra Group
 Shantanu Narayen – चैरमैन & CEO Adobe

5. सरकार ने ज्वैलर्स, असेंबलिंग और हॉलमार्किंग केंद्रों के ऑनलाइन पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए किस पोर्टल को शुरू किया है ?
a.www.manakonline.in
b.www.hallmark.in
c.www.Reghall.in
d.www.manakGoldonline.in
Answer – a

21 अगस्त, 2020 केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने वस्तुतः सोने की परख और हॉलमार्किंग (ए एंड एच) केंद्रों के लाइसेंस के पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली शुरू की


6. भारतीय तटरक्षक (ICG) ने सूरत, गुजरात में एक इंटरसेप्टर नाव ‘ICGS C-454’ लॉन्च किया है। भारतीय तटरक्षक के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
a. कृष्णस्वामी नटराजन
b सुरजीत सिंह देशवाल
c राजेश चंद्र
d A P माहेश्वरी
Answer – a



7. उस विश्वविद्यालय का नाम बताइए जिसे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी 2020 से सम्मानित किया जाएगा।
a. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
b. अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय
c. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
d. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
Answer – a



8. किस कम्पनी द्वारा C&S इलेक्ट्रिक लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी मिल गई है ?
a. Robert Bosch
b. Bajaj Electricals
c. Siemens Limited
d Infosys Limited
Answer – c



9. अगस्त 2020 में SBI के नए Managing Director किसे नियुक्त किया गया है ?
a. अश्वनी भाटिया
b. पी के गुप्ता
c. बी पी शर्मा
d. none
Answer – a

अश्विनी भाटिया SBI के चौथे MD होंगे .
इस समय SBI 3 अन्य MD है
SBI के 4 MD की लिस्ट –
1- Arijit Basu
2- Dinesh Khara
3- C S Setti.
4- Ashwini Bhatiya
About SBI:
Headquarters– Mumbai, Maharashtra
Chairman– Rajnish Kumar


10. उस संगठन का नाम बताइए जिसने 31 अगस्त, 2020 तक अपनी COVID-19 Vaccine Global Access (COVAX) सुविधा से जुड़ने के लिए देशों को आमंत्रित किया ?
a. World Economic Forum
b. FAO
c. WHO
d. IMF
Answer – C

दुनिया भर में COVID-19 टीकों को तीव्र, निष्पक्ष और न्यायसंगत पहुंच प्रदान करने के लिए, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने देशों को 31 अगस्त, 2020 तक अपनी Covid-19 वैक्सीन ग्लोबल एक्सेस (COVAX) सुविधा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

11.  कीमती धातुओं की हॉलमार्किंग किस तारीख से अनिवार्य होगी?
(1) 1st March 2021
(2) 1st June 2021
(3) 1st January 2021
(4) 1st August 2021
सही उत्तर - (2) 1 जून 2021

उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि अगले साल 1 जून से कीमती धातुओं की हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी। श्री पासवान ने नई दिल्ली में ज्वैलर्स के पंजीकरण और नवीकरण की ऑनलाइन प्रणाली शुरू की।

12.  Gaofen-9 05 optical remote-sensing satellite  किस देश द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है?
(1) South Korea
(2) Japan
(3) Russia
(4) China
सही उत्तर - (4) China

चीन ने अपने जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से "गॉफ़ेन -9 05" नामक एक नया ऑप्टिकल रिमोट-सेंसिंग उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।

13. उस देश का नाम बताइए जिसने ब्लैक सी से बड़ी प्राकृतिक गैस रिजर्व की खोज की।
(1) Ukraine
(2) Russia
(3) Turkey
(4) Georgia
सही उत्तर - (3) Turkey

हाल ही में, तुर्की ने काला सागर में अपनी सबसे बड़ी (320 बिलियन क्यूबिक मीटर) प्राकृतिक गैस क्षेत्र खोज की है। गैस क्षेत्र 2023 में कार्यात्मक हो जाएगा। तुर्की एक शुद्ध ऊर्जा निर्यातक बनने के लिए निर्धारित है। खोज में ऊर्जा के लिए रूस, ईरान और अजरबैजान पर तुर्की की निर्भरता को बदलने की क्षमता है
आयात। वर्तमान में तुर्की को एक पुराना चालू खाता घाटा हो रहा है, तुर्की के ऊर्जा आयात बिल में किसी भी कमी से उसके वित्त को बढ़ावा मिलेगा। इससे लीरा (तुर्की की मुद्रा) को भी इससे उबरने में मदद मिलेगी

डॉलर।

Post a Comment

0 Comments